हेलो दोस्तों आज के इस post में हम आपको बताने जा रहे हैं एमपीएल ऐप से पैसे कैसे कमाए. तो एमपीएल ऐप का लिंक आपको नीचे में मिल जाएगा जहां से आप क्लिक करके install कर सकते हैं. आप मेरे द्वारा लिंक से क्लिक करके ही install करें इससे आपको deposit cash मिलेगा. जिसे आप game खेलने में use कर सकते हैं.
Mpl App में Sign Up कैसे करे
Mpl app install करने के लिए यहां क्लिक करे - Mpl App
Referral Code - NDAGFNYJ
- App open करने पर आप कोई एक लैंग्वेज चूस कर सकते हैं. जैसे हिंदी इंग्लिश या कोई और
- नीचे सेट लैंग्वेज पर क्लिक करेंगे.
- अब यहां पर मोबाइल नंबर एंटर करेंगे इसके बाद गेट ओटीपी एंड लॉगिन पर क्लिक करें.
- अब आपने जो नंबर इंटर किया होगा उसपर ओटीपी आएगा अगर सिम आपके मोबाइल में लगा हुआ है तो ओटीपी ऑटोमेटिक एंटर हो जाएगा.
Mpl में Game खेलकर पैसे कैसे कमाए
- Casual
- Cards
- Fantasy
- Sports
- Boards
- Racing
- Action.
- Brain
तो एक तरह से सभी तरह के गेम्स यहां पे खेलने के लिए मिल जाते है.
Mpl में Ludo Game खेलकर पैसे कैसे कमाए
यहां पर बात करे लूडो गेम की तो. पहले आपको फ्री वाला ऑप्शन मिल जाता है. जिसे आप प्रैक्टिस के लिए खेल सकते है इसमें आपको जितने पर कोई पैसे नही मिलेगा. तो नीचे आने पर यहां बहुत सारे टूर्नामेंट दिखाई देंगे जैसे यहां पर 99 रुपए लगाकर आप 5000 तक जीत सकते है.
इस टूर्नामेंट में कितने लोग ज्वाइन हो सकते है वो यहां देख सकते है. और यह गेम कितने बजे स्टार्ट होगा वो यहां देख सकते है. तो आपको समय से पहले इसमें ज्वाइन होना होगा जिसके लिए यहां आपको प्ले पर क्लिक करना है. इसके बाद यहां रजिस्टर नाउ पर क्लिक करना है. इसके बाद गेम जब स्टार्ट होगा उस टाइम आप खेल पाएंगे. यह गेम 1 घंटे का होगा अगर आप ज्यादा से ज्यादा प्वाइंट बनाते है तभी आप ज्यादा पैसे जीत पाएंगे.
यहां पर आप कम पैसे वाला गेम भी खेल सकते है जैसे 1 रुपया लगाकर आप 1 रुपए 80 पैसे कमा सकते है. उसी तरह आपको बहुत सारे टूर्नामेंट मिल जायेंगे तो अगर आप पैसे डिपॉजिट नही करना चाहते. तो जब आप मेरे लिंक से ऐप डाउनलोड करेंगे तो आपको कुछ डिपॉजिट कैश मिलेगा जिसे आप यहां पर लगाकर खेल सकते है. और जितने पर जो पैसे बनेंगे उसे आप बड़े टूर्नामेंट में लगाकर अच्छे पैसे कमा सकते है.
Mpl App में पैसे Deposit कैसे करे
- एमपीएल में आपको पैसे ऐड करने या निकालने के लिए ऊपर वॉलेट पर क्लिक करना है.
- यहां पर आपके डिपॉजिट और विनिंग कैश दिखाई देगा.
- तो पैसे ऐड करने के लिए यहां ऐड कैश पर क्लिक करना है.
- इसके बाद यहां देख पाएंगे 50 100 200 500 ऐड करने पर एक्स्ट्रा डिपॉजिट कैश भी मिलते है.
- जो उसके नीचे में लिखा होगा जैसे 50 रुपए ऐड करते है तो 5 रुपए एक्स्ट्रा डिपॉजिट कैश मिल जाते है.
- तो पैसे ऐड करने के लिए यहां अमाउंट एंटर करेंगे. यहां नीचे कूपन कोड होगा जिसे अप्लाई करने पर आपको एक्स्ट्रा डिपॉजिट कैशबैक मिलता है.
यह कैशबैक आपको उसी अमाउंट पर मिलेगा जो इसमें लिखा होगा. तो पैसे ऐड करने से पहले इसे भी आप चेक कर सकते है और अप्लाई कर सकते हैं.
- इसके बाद यहां ऐड पर क्लिक करना है.
- अब यहां पेमेंट करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं. जैसे पेटीएम वॉलेट. अमेजन पे. डेबिट क्रेडिट कार्ड. गूगल पे.
- और दूसरे यूपीआई आईडी लिंक करके भी पेमेंट कर सकते हैं.
Mpl App से पैसे Withdraw कैसे करे
अब बात करते है एम पी एल से जीते हुए पैसे बैंक अकाउंट में कैसे ले. तो यहां पर आप केवल विनिंग कैश ही withdraw कर सकते हैं. तो withdraw करने से पहले आपको केवाईसी करना होता है.
- Kyc करने के लिए यहां वेरिफाई नाउ पर क्लिक करेंगे.
- अब यहां कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे
- यहां पर पैन कार्ड और आधार कार्ड से केवाईसी कर सकते हैं.
- पैन कार्ड से करते है तो केवाईसी तुरंत हो जायेगा.
- और वही आधार कार्ड से करते है तो 30 मिनट लगते है.
- यहां पे फ्रंट साइड को अपलोड करना है और फोटो ब्लर या कट करके अपलोड नहीं करना है.
- पूरा क्लियर और फुल साइज में अपलोड करना है.
- तो अब यहां अपलोड फ्रंट साइड लिखा होगा उसपर क्लिक करना है.
- यहां 2 तरीके मिलते है पहले से फोटो लेकर रखे होंगे तो गैलरी से कर सकते है.
- या फिर नीचे टेक a photo पर क्लिक कर तुरंत कैमरा से भी ले सकते हैं.
- अब यहां गैलरी से पैन कार्ड की फोटो को ओपन करना है.
- यहां पर आपका पैन कार्ड दिखाई देगा नीचे मे कुछ सैंपल होगा तो.
- अब कंटिन्यू पर क्लिक करना है यहां नीचे टिक करना है.
- और कंटिन्यू पर क्लिक करना है
- इस तरह केवाईसी वेरीफिकेशन सक्सेसफुल कंप्लीट हो जायेगा.
Withdraw करने के लिए -
- अब आप देख winning cash के बगल में withdraw का ऑप्शन आ चुका होगा.
- तो अब पैसे निकालने के लिए withdraw पर क्लिक करना है.
- यहां अमाउंट इंटर करना है जितने पैसे आपको निकालना है. इसमें मिनिमम एक रुपए निकाल सकते हैं
- पैसे withdraw करने के लिए यहां बहुत सारे ऑप्शन होंगे.
- यहां पे यूपीआई आईडी लिंक कर सकते हैं जैसे पेटीएम फोन पे गूगल पे या कोई और ऐप यूज करते है. तो उसका यूपीआई यहां से लिंक कर सकते हैं.
- इसके अलावा यहां पेटीएम app का नंबर ऐप में रजिस्टर किए है तो यहां से सीधे पेटीएम में ले सकते है.
- इसके अलावा यहां पे अमेजन पे. और बैंक अकाउंट का भी ऑप्शन है.
- अगर आपके पास कोई यूपीआई आईडी नही है तो यहां बैंक अकाउंट ऐड कर सकते है. जिसके लिए लिंक अकाउंट पर क्लिक करेंगे.
- अब यहां अकाउंट नंबर इंटर करना है. नीचे एक बार और एंटर करना है. फिर अपने बैंक ब्रांच का आईएफएससी कोड डालना है. और उसके नीचे अकाउंट होल्डर का नाम एंटर करना है. अब लिंक बैंक अकाउंट पर क्लिक करेंगे तो आपका बैंक अकाउंट ऐड हो जायेगा.
तो दोस्तो एमपीएल में आपके कमाए हुए पैसे तुरंत मिल जाते हैं.
Mpl से free में पैसे कैसे कमाए
अगर एमपीएल में खेलने के लिए आपके वॉलेट में पैसे नही है. और आप बैंक से ऐड नही करना चाहते. तो यहां पर मैं फ्री में पैसे कमाने के कुछ तरीके बता देता हूं.
1) Refer And Earn
तो इसके लिए सबसे पहला तरीका है रेफर एंड अर्न. इसमें आपको अपने एमपीएल लिंक को दोस्तो के साथ शेयर करना है. और जब वह आपके लिंक से अकाउंट बनाएगा तब आपको कुछ डिपॉजिट मनी मिल जायेगा.
जिसे आप गेम में लगाकर जीत सकते है. तो रेफर करने के लिए app में साइड में तीन लाइन पर क्लिक करना है. इसके बाद रेफर एंड अर्न पर क्लिक करना है. यहां पर दिया है की कोई अगर आपके लिंक से sign up करता है तो दोनो को 5 रुपए मिलते है. इसके अलावा आपका दोस्त पैसे अपने वॉलेट में डिपॉजिट करता है तो 5 परसेंट का कैशबैक भी मिलता है.
तो मेरे ख्याल से यह एक अच्छा तरीका है फ्री में पैसे कमाने का. बस आपको लोगो को जोड़ना है जिसके बदले आपको खेलने के लिए पैसे मिल जाते है. लोगो को जोड़ने का काम आप सोशल मीडिया के जरिए भी कर सकते है.
जोकि आप व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक पेज ज्वाइन करके अपना लिंक शेयर कर सकते है. तो लिंक शेयर करने के लिए यहां ऊपर आना है. यहां व्हाट्सएप और मोर ऑप्शन में बहुत सारे तरीके मिल जायेंगे. जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक ईमेल. यहां पर लिंक को भी कॉपी करके कही भी शेयर कर सकते है. तो व्हाट्सएप पर शेयर करना है तो यहां पर व्हाट्सएप पर क्लिक करें.
इसके बाद फ्रेंड या ग्रुप कहा पे शेयर करना है वो सेलेक्ट करके भेज सकते हैं.
2) Free Games
दूसरे तरीके की बात करे तो एमपीएल कुछ फ्री गेम्स भी देता है जिसमे ज्यादा से ज्यादा प्वाइंट बनाते है. तो आप पैसे भी जीत सकते है. इसके लिए आपको सभी गेम्स को ओपन करके देखना है. क्योंकि हर गेम में फ्री वाला तरीका नही होता तो. यहां पर ब्रेन गेम्स को में ब्लॉक पजल गेम को आप फ्री में खेल सकते है. लेकिन इसमें पैसे प्वाइंट के हिसाब से मिलते है.
ये भी पढ़ें:-
. zupee ludo se paise kaise kamaye game khelkar | paise kamane wala app
. Paytm first game से पैसे कैसे कमाए game खेलकर daily 500 से 1000
. Winzo app से पैसे कैसे कमाएं game खेलकर | paise kamane wala app | earn money online
आशा है आपको यह post पसंद आया होगा तो इसे शेयर जरूर करे.
0 Comments