Chillar app se paise kaise kamaye | chillar app real or fake in hindi

 दोस्तो आज के इस paise kamane wale app मे हम chillar app के बारे मे बताने वाले है. जोकि इस app मे केवल एक ऐप इंस्टाल करने के बदले आपको 700 कॉइन मिलते है. यानी 700 कॉइन बराबर 70 रुपए. तो 70 रुपए आपको मिल जाते है. केवल एक ऐप इंस्टॉल करके. उसी तरह यहां और भी बहुत सारे ऐप्स दिए गए है. जिसे आप इंस्टॉल करके डेली अच्छे पैसे कमा सकते है. 


Chillar app se paise kaise kamaye | chillar app real or fake in hindi


तो इस ऐप के बारे में आपको कंप्लीट जानकारी आगे बता रहे हैं. तो ऐप का नाम है चिल्लर. तो Chillar app se paise kaise kamaye इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है. 


Chillar App Se Paise Kaise Kamaye


Chillar app install kaise kare - Account kaise banaye


1. तो ऐप का लिंक नीचे में दिया गया है. आप वहां से इंस्टॉल कर सकते हैं. 


2. एप ओपन करने पर यहां कोई भीं एक language choose कर लेना है. जैसे hindi or english. अब यहां नीचे tick करना है. 

3. इसके बाद lets start पर क्लिक करना है. 

4. अब यहां पे अपना mobile number enter करना है. और login sign up अप पर क्लिक करना है. 

5. अब यहां एंटर किए हुए mobile number पर otp आएगा जिसे enter कर लेना है. 

6. आगे अपना name. email addresss. enter करना है. 

7. साथ ही यहां Refeeral code का भीं option मिलता है. जिसपर आपको यह code - Z2HKTD को एंटर करना है. इससे आपको extra benifit मिलेगा. 

8. इसके बाद create account पर क्लिक करना है. 

तो इस तरह chillar app पर आपका account बन जाएगा. अब यहां ऊपर से कट वाले आइकन पर क्लिक कर लेना है. यहां फिर से कट करना है. एक बार और कर लेना है.


Chillar App Home Page Details

  1. तो अब आप ऐप के होम पेज पर आ जायेंगे. 
  2. यहां लेफ्ट साइड में लिखा होगा. आज आप कितना कॉइन तक कमा सकते हैं. 
  3. और यह लिमिट डेली कम ज्यादा होता है. 
  4. और साइड में आपका वॉलेट बैलेंस दिखाई देगा. 
  5. यानी जितना भी आप कमाएंगे वो यहां शो करेगा. 

Chillar App Se Paise Kamane Ke Tarike


तो अब बात करते है इस ऐप से. आप किन किन तरीको से पैसे कमा सकते हैं. 


1. Spin To Win

. तो पहला तरीका है स्पिन वाला. जिसके लिए app मे स्पिन एंड विन पर क्लिक करना है. 

. यहां पे एक कंडीशन है की. स्पिन करने के लिए आपके वॉलेट में कम से कम 10 coin होना चाहिए. 

. तो 10 कॉइन होने पर यहां lets spin पर क्लिक करेंगे. 

. तो स्पिन जहां पे रुकेगा और उसमे जितना कॉइन लिखा होगा. उतना आपको मिल जायेगा. 

. हालाकि यहां पे coin कम है. पर हां आपके लगाए हुए coin से थोड़ा ज्यादा ही मिलेंगे. 


2. Daily Task 

तो अब बात करते हैं दूसरे तरीके की. तो दूसरा तरीका है डेली टास्क का. 

  • जिसके लिए यहां डेली टास्क पर क्लिक करना है. 
  • अब यहां क्लेम पर क्लिक करना है. 
  • अब नीचे क्लेम रिवार्ड पर क्लिक करना है. 
  • इसके बाद 0.50 कॉइन मिल जायेंगे. 

इसी तरह आपको डेली क्लेम करना है. जोकि यहां पे हर दिन कॉइन की संख्या बढ़ती जाती है. जैसे सेकंड दिन क्लेम करते हैं तो 1 कोइन मिलेगा. उसी तरह पांचवे दिन 5 कोइन मिलेगा. यहां नीचे में टाइमर भी चल रहा होगा. जिसमे देख पाएंगे की आप अगला क्लेम कितने घंटो के बाद कर पाएंगे. 


3. App Install 


तो अब बात करते हैं तीसरे तरीके की. तो यह सबसे बेस्ट तरीका है इस ऐप का जिससे आप सबसे ज्यादा पैसे कमा पाएंगे. 

. तो इसके लिए नीचे आ जाना है. 

. यहां आपको ऑफर कंप्लीट करना है यानी की ऐप इंस्टॉल करना है जिसके बदले आपको पैसे मिल जायेंगे. 

. तो यहां पर बहुत सारे ऐप्स की लिस्ट मिलेगी. 

. ऑफर कंप्लीट करने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है. 

. जैसे की जो भीं ऐप यहां से इंस्टॉल करेंगे. वो आपके मोबाइल में पहले से इंस्टॉल ना हो. 

. इसके अलावा जिस ऐप को इंस्टॉल करने के लिए ज्यादा पैसे दिए जाते हैं. उसमे बहुत सारी चीजों को भी कंप्लीट करना पड़ता है. 

जैसे यहां पे एक ऐप है एफ आई मनी का. इसमें 700 कॉइन दिए जा रहे हैं. और इसकी कंडीशन की बात करे तो बोल रहे हैं की इसमें आपको अकाउंट ओपन करना है. जिसके लिए ऐप में रजिस्टर करना है. फिर केवाईसी करना है. तब आपको 700 कॉइन मिलेगा. तो मेरे ख्याल से इस टाइप की ऐप की आपको जरूरत हो तभी इंस्टॉल करें. 

. बाकी यहां पर और भी बहुत से ऐप्स मिल जायेंगे जिनमे ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती. आप उन ऐप्स को इंस्टॉल करे जिनमे पैसे कम मिल रहा हो. 

App task complete kaise kare - 

  •  इंस्टॉल करने के लिए यहां रिडीम पर क्लिक करेंगे. 
  • अब यहां गूगल प्ले स्टोर पर redirect कर देगा. 
  • तो इंस्टॉल पर क्लिक कर लेंगे. इंस्टाल होने के बाद ओपन करेंगे. 
  • तो हमे यहां कुछ नहीं करना है. बस app को थोड़ी देर use कर लेना है. बस हमारा काम हो गया. 
  • इसके बाद वापस चिल्लर ऐप पर चले जाना. 
  • इसके बाद कॉइन क्रेडिट होने का मैसेज दिखाई देगा. 
किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने से पहले. उसके कंडीशन को जरूर पढ़ें. क्योंकि उसमे बताए गए सभी कंडीशन को कंप्लीट करेंगे. तभी आपको पूरे पैसे मिलेंगे. 


4. Refer And Earn 


अब बात करते हैं अगले तरीके की. 

. तो इसके लिए यहां रेफर पर क्लिक करना है. 

. इस ऐप का यह दूसरा सबसे अच्छा तरीका है पैसे कमाने का. इसमें आपको ज्यादा कुछ करना नहीं पड़ता. बस आपको अपने रेफरल लिंक से दूसरो को ज्वाइन कराना है. 

. तो यहां ऊपर में आपका रेफरल कोड लिखा होगा. तो यहां पे लिखा है की अपने रेफरल कोड से फ्रेंड्स को इन्वाइट करना है. 

. और उसके नीचे लिखा है की. आपका फ्रेंड 3 ऑफर कंप्लीट करता है. यानी जो ऐप्स इंस्टॉल करने होते है. उनमें 3 ऐप को इंस्टॉल करके सभी स्टेप्स कंप्लीट करता है. 

. तो आपको उसके कमाई का 50 परसेंट मिल जायेगा. यानी आपका फ्रेंड 3 ऐप्स को इंस्टॉल करके 100 रुपए कमाता है. तो आपको 50 रुपए मिल जायेंगे. 

. इसके लिए मैं आपको एक अच्छा तरीका बता रहा हूं. आपके पास 2 मोबाइल होगा. तो एक मोबाइल में अकाउंट बना लेना. और उस अकाउंट से रेफर कर दूसरे मोबाइल पर अकाउंट बनाकर. उसमे ऑफर्स कंप्लीट करते जाना. 

. इससे आप जो भी पैसे कमाएंगे उसका 50 परसेंट आपके पहले अकाउंट पर मिलता जायेगा. यानी एक मेहनत से 2 कमाई. और ज्यादा इनकम के लिए और लोगो को भी जोड़ सकते हैं. 

. तो रेफर करने के लिए यहां इंस्टाग्राम. व्हाट्सएप. फेसबुक. टेलीग्राम का ऑप्शन दिया गया है. साथ ही यहां और अधिक ऐप्स के लिए. शेयर आइकन पर क्लिक करें. 

. इसके बाद बहुत से सोशल मीडिया ऐप्स मिल जायेंगे. जहां से शेयर कर सकते हैं. 

. यहां से लिंक कॉपी करके भी कही भी शेयर कर सकते हैं. डायरेक्ट व्हाट्सएप पर शेयर करने के लिए. यहां व्हाट्सएप वाले आइकन पर क्लिक करेंगे. इसके बाद अपने फ्रेंड या ग्रुप को सेलेक्ट करें और शेयर करदे. 

. अब इस लिंक से जो भी ऐप इंस्टॉल करेगा. और आपका रेफर कोड एंटर करेगा. तब आपकी कमाई सुरु हो जायेगी. 


Money earning app- chillar




App Settings 

  • यहां सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा. 
  • जहां से आप अपना प्रोफाइल. नेम. 
  • मोबाइल नम्बर. 
  • ईमेल. ये सभी चेंज कर सकते हैं. 

Chillar App Se Paise Withdraw Kaise Kare


अब बात करते है कमाए हुए पैसे को withdraw कैसे करना है. 

  1. तो इसके लिए यहां wallet पर क्लिक करना है. 
  2. अब यहां पे आपके total balance लिखा होगा. जितना भी कमाए होंगे. 
  3. और नीचे में लिखा होगा 100 चिल्लर कोइन बराबर 10 रुपए होते है. 
  4. साथ ही नीचे में withdraw लिमिट लिखा होगा. 
  5. जोकि 50 chillar coin है यानी 5 रुपए. 
  6. तो आपके वॉलेट में 50 कॉइन होगा तभी आप पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे. 
  7. नीचे में ट्रांजैक्शन हिस्ट्री दिया होगा. इसमें आपने जो भी पैसे कमाए होंगे. निकाले होंगे. रेफर किए होंगे. वो सभी की डिटेल्स होगी. 
  8. तो पैसे निकालने के लिए यहां. redeem now पर क्लिक करना है. 
  9. इसके बाद अपना upi id enter करके. पैसे bank account में ले सकते हैं. 
आप किसी भी पेमेंट ऐप का यूपीआई आईडी यूज कर सकते हैं. जैसे पेटीएम. फोन पे. गूगल पे. इत्यादि.


ये भी पढे :






                                       - Install App -


तो फ्रेंड्स यह ऐप 100 परसेंट पेमेंट देती है. जोकि जेनुइन ऐप है. तो अभी link पर click कर app इंस्टॉल करके. अकाउंट बनाए और और मेरा रेफर कोड जरूर एंटर करे. और पैसे कमाए. तो फ्रेंड्स post अच्छा लगे तो शेयर जरूर करें.

Post a Comment

0 Comments