Dream11 एक ऐसा मंच है जो आपको खेलने का आनंद लेने का सुनहरा अवसर देता है, और साथ ही, आप यहां से पैसे भी कमा सकते हैं। खेल के इस रोमांचक और मजेदार सफर में सीधे सीधे हिंदी में जानें कि "Dream 11 से पैसे कैसे कमाएं"।
Team बनाकर पैसे कमाने के लिए बहुत सारे फेंटेसी एप है. जहां पर अपनी क्रिकेट टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं. तो मैं आपको बता दूं कि सबसे best fantasy app dream11 है. तो इस app का link आपको नीचे मिल जाएगा.
Dream11 क्या है?
Dream11 एक online fantasy sports platform है जो आपको अपने चयनित खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका देता है। यहां पर आप खुद को क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, और अन्य कई खेलों में मैनेजर बनाकर अपनी टीम बना सकते हैं।
Dream 11 App Download Kaise Kare
Step - 1 इस app को android और iphone users दोनों install कर सकते है, जिसके लिए हमने नीचे link दिए है. आप हमारे दिए हुए link से ही app को download करे, इससे आपको game खेलने के लिए free मे cash back मिल जाएगा.
App - Android
App - Iphone
Refer code - JGELIJ2FG
App install करने के बाद refer code को जरूर enter करे इससे आपको joining bonus मिल जायेगा.
Dream 11 App पर Account कैसे बनाए Register कैसे करे
- App open करने के बाद कोई एक language select कर continue पर क्लिक करें
- आगे register पर क्लिक करना है.
- अब mobile number enter कर register पर क्लिक करें
- इसके बाद otp आएगा जो automatic enter हो जाएगा
- आगे अपना name enter करके save name पर क्लिक कर दें.
- तो इस तरह आपका dream11 पर अकाउंट बन जाएगा
- तो सबसे पहले आपको विकेटकीपर को सेलेक्ट करना है.
- वैसे तो आप यहां पर किसी को भी कीपर बना सकते हैं.
- बैट्समैन को सेलेक्ट करना है. यहां पर आपको देख लेना है. कि कौन कौन अच्छा है बैटिंग करता है. और उसे सिलेक्ट कर ले.
- अब ऑलराउंडर को सेलेक्ट करना है.
- यहां पर आप तीन से चार बैट्समैन सिलेक्ट करें.
- और ऑलराउंडर दो से तीन सेलेक्ट करें.
- टोटल 11 लोगों की टीम बनाना है.
- कितने लोग सेलेक्ट लिए है वो उपर देख पाएंगे.
- अब बॉलर को सेलेक्ट कर लेना है.
- इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें.
- अब यहां कैप्टन और वाइस कैप्टन सिलेक्ट करना है.
- आप किसी को भी कैप्टन और वाइस कैप्टन बना सकते हैं.
- जो अच्छा खेल सके. उसके बाद से ऊपर क्लिक करें.
7 Payment - तो अब आपको पैसे पे करने होंगे. अगर आपके वॉलेट में पहले से है तो वहां से कट जायेंगे. अगर नहीं है तो एड पर क्लिक करें. इसके बाद आप अमेजन पे. यूपीआईआई. डेबिट क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते है. तो इस तरह आपका टीम क्रिएट हो जाएगा.
Dream 11 se paise withdrawal kaise kare
- ऊपर में लेफ्ट साइड profile icon पर क्लिक करना है.
- अब my balance पर क्लिक करना है.
- यहां पर आपने जो भी पैसे जीते होंगे. वह wining cash में दिखाई देगा.
- तो इसे निकालने के लिए वेरीफाई टू withdraw पर क्लिक करना है.
- इसके बाद ईमेल एड्रेस पैन कार्ड ऐड करना है.
- फिर पैसे यूपीआई और बैंक अकाउंट ऐड करके ले सकते हैं.
0 Comments